made-people-aware-about-cleanliness
made-people-aware-about-cleanliness 
उत्तराखंड

स्वच्छता को लेकर लोगों को किया जागरूक

Raftaar Desk - P2

गोपेश्वर, 04 मार्च (हि.स.)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के रामचंद्र भट्ट विद्या मंदिर के एनएसएस इकाई की ओर से गुरुवार को नगर में स्वच्छता को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान स्वयं सेवियों ने नगर के मुख्य चौराहों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नगरवासियों को कूड़ा प्रबंधन और स्वच्छता के महत्व की जानकारी दी। स्वयं सेवियों ने स्वच्छता के साथ ही कोविड की रोकथाम को लेकर लोगों को जागरुक रहने को कहा। इस दौरान चरण पादुका गोथल समिति ने भी जागरुकता अभियान में भाग लिया तथा लोगों को कोविड के प्रति जागरूक करते हुए मास्क भी बांटे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश उनियाल, गोथला समिति की सचिव मीना तिवारी आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश