leopard-knocks-in-piran-kaliyar-area
leopard-knocks-in-piran-kaliyar-area 
उत्तराखंड

पिरान कलियर क्षेत्र में तेंदुआ की दस्तक

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 12 मार्च (हि.स.)। रुड़की के पिरान कलियर क्षेत्र के दौलतपुर गांव में इन दिनों गुलदार (तेंदुआ) की दस्तक से लोग डरे हुए हैं। पिछले दो दिन से गुलदार गांव के नजदीक पहुंच रहा है। रात को खेतों की रखवाली करने वाले किसानों व मजदूरों को भी गुलदार की दहशत सता रही है। ग्रामीणों ने खेतों के पास से गुजर रहे गुलदार का वीडियो बनाया है। यह सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग को सूचना दी गई है। बावजूद इसके वन विभाग ने इलाके में अपनी गश्त नहीं बढ़ाई हैं। गुलदार की दहशत के चलते किसान और मजदूर रात के समय खेतों पर फसलों की रखवाली नहीं कर पा रहे हैं। किसान व मजदूर सूरज ढलते ही खेतों से किनारा कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि खेतों में काम करने के दौरान कई बार गुलदार उन्हें दिखाई दे चुका है। खेतों में नील गाय, जंगली सूअर, माहे और अन्य जंगली जानवर फसलों को खाने आते रहते हैं। इसलिए खेतों की रखवाली करनी पड़ती है। इस बारे में रुड़की रेंजर मयंक का कहना है कि आबादी क्षेत्र के समीप पिंजरा लगाने को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। जल्दी ही पिंजरा गांव के समीप लगवा दिया जाएगा। कर्मचारियों को आबादी के समीप भी गश्त बढ़ाने को कहा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद