left-front-burns-effigy-of-government-against-lathicharge-and-inflation
left-front-burns-effigy-of-government-against-lathicharge-and-inflation 
उत्तराखंड

लाठीचार्ज और महंगाई के खिलाफ वाम मोर्चा ने सरकार का पुतला फूंका

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 06 मार्च (हि.स.)। सीपीआई (एम) जिला कमेटी के बैनर तले गैरसैंण में प्रदर्शनकारी महिला- पुरुषों पर लाठीचार्ज करने और बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर शनिवार को भगतसिंह चौक पर धरना-प्रदर्शन कर केंद्र सरकार का पुतला फूंका। वक्ताओं ने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में लगातार बढ़ोतरी, बढ़ती बेरोजगारी, सरकारी संस्थानों के निजीकरण के विरोध एवं किसान आन्दोलन के समर्थन में विचार रखे। इस मौके पर आयोजित सभा को कामरेड पीडी बलोनी, उदयवीर सिंह, आरपी जखमोला, आरसी धीमान, इमरत सिंह, एम.पी. जखमोला, केपी केस्टवाल, वसीम अहमद, आरके बडोनी, राजकुमार, बीरेन्द्र, सुरेन्द्र, एनसी शर्मा, बाबूराम, सीपीआई के विजय पाल सिंह आदि ने सम्बोधित किया। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद