leakage-in-the-tunnel-of-hydropower-project-in-uttarkashi-two-villages-threatened
leakage-in-the-tunnel-of-hydropower-project-in-uttarkashi-two-villages-threatened 
उत्तराखंड

उत्तरकाशी में जल विद्युत परियोजना की सुरंग में लीकेज, दो गांवों को खतरा

Raftaar Desk - P2

-पानी पहुंचा खेतों में, आई दरार, गांववाले दहशत में उत्तरकाशी, 28 मई (हि.स)। 304 मेगावाट की मनेरी भाली फेज टू जल विद्युत परियोजना की सुरंग लीक हो गई है। 24 घंटे से पानी का रिसाव हो रहा है। यह पानी खेतों तक पहुंच गया है। कई खेतों में दरार आ गई है। इससे दो गांव खतरे की जद में आ गए हैं। इस परियोजना के लिए जशियाडा बैराज से धरासू पॉवर हाउस तक सुरंग बनाई गई है। वीरवार सुबह करीब 10 बजे से बड़ी मात्रा में पानी का रिसाव हो रहा है। ग्रामीणों इसकी सूचना शाम को मिली। खतरे की जद में आए मरगांव और चमियारी गांव के लोगों की नींद उड़ गई। उन्होंने जल विद्युत निगम के अधिकारियों को सूचित किया। ग्राम प्रधान सुरेन्द्र पाल ने बताया कि मरगांव के नीचे मनेरी भाली बांध की सुरंग से हो रहे पानी के रिसाव से मरगांव और चमियारी के खेतों में जगह-जगह दरार पड़नी शुरू हो गई है। अगर इंतजाम नहीं किए गए भूस्खलन भी हो सकता है। निगम के सहायक अभियंता धीरज हिमानी ने बताया कि इस सुरंग में 2007 में भी जल रिसाव हुआ था। सुरक्षात्मक कार्य शुरू करवाया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार /चिरंजीव सेमवाल