Kumbh Mela is the biggest festival of Sanatan culture: Someshwaranand
Kumbh Mela is the biggest festival of Sanatan culture: Someshwaranand 
उत्तराखंड

सनातन संस्कृति का सबसे बड़ा पर्व है कुंभ मेलाः सोमेश्वरानन्द

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 29 दिसम्बर (हि.स.)। मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज और निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज ने बैरागी कैंप स्थित शंकराचार्य आश्रम पहुंचकर निरंजनी अखाड़े के वरिष्ठ महामण्डलेश्वर स्वामी सोमेश्वरानन्द गिरी महाराज को कुंभ मेले का निमंत्रण पत्र भेंट किया। मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए आश्रम में विशेष हवन यज्ञ का आयोजन भी किया गया। हवन यज्ञ में श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज व श्रीमहंत रामरतन गिरी भी सम्मिलित हुए। इस दौरान स्वामी सोमेश्वरानन्द गिरी महाराज ने कहा कि कुंभ मेला सनातन संस्कृति का सबसे बड़ा पर्व है। वह समाज को एकता के सूत्र में बांधता है। कुंभ मेले में संत महापुरुषों के सानिध्य में गंगा तट पर होने वाला विशाल संत समागम पूरी दुनिया को आध्यात्मिक रूप से आलोकित करता है। हरिद्वार कुंभ भव्य व दिव्य होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कोरोना से संक्रमित होने के कारण पूरा संत समुदाय चिंतित है। उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए आश्रम में 11 विद्वान ब्राह्मणों के सानिध्य में विशेष यज्ञ का आयोजन किया गया। गंगा मैया की कृपा से मुख्यमंत्री शीघ्र स्वस्थ होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in