krishali-couple-helping-hands-with-corona-infected-patients
krishali-couple-helping-hands-with-corona-infected-patients 
उत्तराखंड

कृषाली दंपत्ति कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद को बढ़ा रहे हाथ

Raftaar Desk - P2

नई टिहरी, 10 मई (हि.स.)। कोविड 19 के गंभीर दौर से गुजर रहे लोगों के बीच एकता मंच के संयोजक व कांग्रेस नेता आकाश कृषाली व उनकी पत्नी पालिकाध्यक्ष सीमा कृषाली मदद को निरंतर हाथ बढ़ाये हुये हैं। 18 व इससे अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन के दौरान जिला पंचायत में उमड़ी भीड़ के दौरान लंबे समय से लाईनों पर खड़े लोगों को पानी पिलाते हुये भी कृषाली दंपत्ति नजर आये। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आकाश कृषाली अब तक निजी वाहन से दर्जनों लोगों को अस्पताल पहुंचाने का काम कर चुके हैं। इसके अलावा लोगों को जरूरत की सामग्री में खाद्यान्न, पानी, फल व छिटपुट आर्थिक मदद भी करते रहे हैं। आकाश की पत्नी पालिका की अध्यक्ष जहां दिन भर नगर के विभिन्न वार्डों में सेनेटाईजेशन के काम को अंजाम दे रही हैं वहीं, गली-मौहल्लों में परेशान लोगों की समस्याओं को सुनने के साथ किसी न किसी रूप में उनकी मदद कर रही हैं। नरेंद्र नगर कोविड केयर सेंटर में कृषाली दंपत्ति ने स्वयं पहुंचकर सीएमएस डा अनिल नेगी से मुलाकात कर कोरोना संक्रमितों का हाल जानकर मदद के लिए हाथ बढ़ाने की हामी भी भरी है। आकाश कृषाली का कहना है कि नई टिहरी नगर का विस्तृत व विकट भूगोल में सीढ़ियों भरे रास्ते व दीवारों पर बनी कालोनियों तक पहुंच बड़ी समस्या है। कोविड जांच केन्द्र तक पहुंचने में ही लोगों का दम फूल जाता है। इसलिए मरीजों को निजी रूप से वाहन उपलब्ध करवाकर मरीजों को अस्पताल व जांच सेंटरों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। कोविड लक्षणों वाले मरीजों से अपील की है कि किसी भी तरह की परेशानी में उनसे तत्काल संपर्क करें। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/चंद्र