kovid-vaccine-ends-in-rishikesh
kovid-vaccine-ends-in-rishikesh 
उत्तराखंड

ऋषिकेश में कोविड वैक्सीन समाप्त

Raftaar Desk - P2

ऋषिकेश, 10 अप्रैल (हि.स.)। ऋषिकेश में कोरोना वैक्सीन समाप्त हो गई है । यह जानकारी कोविड-19 सुपवाइजर एसएस यादव ने दी। उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह 9:30 से 10:30 तक वैक्सीन की पहली डोज 275 लोगों को लगाई गई है । 16 जनवरी से अब तक 12764 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि यह वैक्सीन देहरादून से प्राप्त होती है। इसका सारा डाटा देहरादून में उपलब्ध है। यादव ने बताया कि ऋषिकेश के निजी अस्पतालों डॉ. कोहली हरिद्वार मार्ग, देहरादून मार्ग पर श्री राम नर्सिंग होम तथा कंडारी नर्सिंग होम पर वैक्सीन लगाई जा रही है। शनिवार को सभी सभी जगह वैक्सीन समाप्त हो गई है। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम/मुकुंद