kiren-rijiju-and-itbp-dg-ss-deswal-reached-nelang-valley
kiren-rijiju-and-itbp-dg-ss-deswal-reached-nelang-valley 
उत्तराखंड

नेलांग घाटी पहुंचे किरेन रिजिजू और आईटीबीपी डीजी एसएस देशवाल

Raftaar Desk - P2

उत्तरकाशी 15, अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के डीजी एसएस देशवाल (आईपीएस) आज दो दिवसीय दौरे पर भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित नेलांग घाटी पहुंचे। केंद्रीय मंत्री और डीजी आईटीबीपी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात जवानों से मुलाकात की। दोनों यहां रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार को टिहरी झील में वाटर स्पोर्ट्स कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। गुरुवार सुबह हेलीकॉप्टर से केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और आईटीबीपी के डीजी एसएस देशवाल भारत-तीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित नेलांग घाटी पहुंचे। आईटीबीपी के जवानों और अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री और डीजी आईटीबीपी काे गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद केंद्रीय मंत्री और डीजी आईटीबीपी के सैन्य अधिकारियों के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा की स्थिति पर चर्चा की। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री और आईटीबीपी के डीजी ने पहले नेलांग की चौकी पर तैनात जवानों के साथ समय बिताया। उनके साथ उनकी समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने अग्रिम चौकियों का दौरा भी किया। जानकारी मिली है कि दोनों नेलांग से आगे नागा चौकी का भी निरीक्षण करेंगे। वे जवानों से मुलाकात करेंगे और भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थितियों का जायजा लेंगे। हिन्दुस्थान समाचार / सेमवाल