केसुंदर गांव का बेटा वेदांत बना सेना में अफसर
केसुंदर गांव का बेटा वेदांत बना सेना में अफसर 
उत्तराखंड

केसुंदर गांव का बेटा वेदांत बना सेना में अफसर

Raftaar Desk - P2

पौड़ी, 13 जून (हि स)। जिले के केसुंदर गांव में वेदांत के सैन्य अफसर बनने पर खुशी का माहौल है। शनिवार को देहरादून आईएमए की पासिंग आउट परेड के बाद वेदांत सेना का हिस्सा बने। उन्हें जम्मू-कश्मीर में तैनाती दी गई है। वेदांत का परिवार देहरादून रहता है। जिले के पौड़ी ब्लाक स्थित केसुंदर गांव गांव निवासी भारत सिंह रावत व रेखा रावत के घर दो मार्च 1999 को वेदांत का जन्म हुआ। वेदांत ने वर्ष 2014 में आर्मी पब्लिक स्कूल क्लेमनटाउन से हाईस्कूल और 2016 में इंटरमीडिएट की परीक्षा 94 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की। वेदांत ने पहले ही प्रयास में एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर शनिवार को कमीशन प्राप्त किया। वेदांत के लेफ्टिनेंट बनने से गांव में क्षेत्र में खुशी की लहर है। माता-पिता कोरोना महामारी से बचाव व रोकथाम में जुटे हैं। वेदांत के पिता भारत सिंह रावत फार्मासिस्ट के पद पर हरिद्वार में सेवारत हैं। मां देहरादून में ही फार्मासिस्ट हैं। बड़ा भाई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। ग्राम प्रधान नूतन सिंह रावत ने बताया कि गांव के बेटे वेदांत ने सेना में अधिकारी बनकर पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। लेफ्टिनेंट वेदांत रावत के माता-पिता को बेटे के पासिंग आउट परेड में शामिल न हो पाने का दुख है। लेकिन उन्हें इस बाद की खुशी है कि वह कोरोना जैसी महामारी के बचाव व रोकथाम में अहम भूमिका निभा रहे हैं। केसुंदर गांव के प्रधान नूतन सिंह रावत बताते हैं कि गांव के 50 से अधिक ग्रामीण सेवारत हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राज/मुकुंद-hindusthansamachar.in