juna-akhara-started-annkshetra-in-the-cantonment
juna-akhara-started-annkshetra-in-the-cantonment 
उत्तराखंड

जूना अखाड़े ने छावनी में शुरू किया अन्नक्षेत्र

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 27 फरवरी (हि.स.)। श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े ने श्री दुःखहरण हनुमान मन्दिर जूना अखाड़ा घाट ललतारौ स्थित अखाड़े की छावनी में शनिवार से अन्न क्षेत्र प्रारम्भ कर दिया है। यह 28 अप्रैल तक लगातार चलेगा।श्रीदूधेश्वर मठ अन्न क्षेत्र के संचालक दूधेश्वर पीठाधीश्वर, अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बताया यह अन्नक्षेत्र गाजियाबाद के उद्योगपति धर्मपाल के सहयोग से चलाया जा रहा है। अन्नक्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक श्रद्वालु भक्त को भोजन प्राप्त होगा। अन्नक्षेत्र में सवेरे तथा शाम को चाय-नाश्ता भी उपलब्ध कराया जाएगा। नारायण गिरि महाराज ने कहा यह अन्नक्षेत्र प्रयागराज, नासिक, उज्जैन में होने वाले कुम्भ पर्वों पर भी चलता रहा है। पहले दिन सैकड़ों नागा संन्यासियों ने प्रसाद ग्रहण किया। अन्न क्षेत्र का शुभारम्भ आचार्य महामण्डलेश्वर अवधेशानंद गिरि महाराज, अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज, सभापति श्रीमहंत प्रेमगिरि महाराज, श्रीमहंत मछन्दरपुरी महाराज ने किया। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद