Jayendra Semwal, Bhan Singh became the head of the Shri Ram temple campaign
Jayendra Semwal, Bhan Singh became the head of the Shri Ram temple campaign 
उत्तराखंड

जयेंद्र सेमवाल, भान सिंह बने श्रीराम मंदिर अभियान प्रमुख

Raftaar Desk - P2

नई टिहरी, 29 दिसम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के विभाग प्रचारक राजपुष्प ने मंगलवार को कहा है कि श्रीराम मंदिर अभियान समिति का मुख्य उद्देश्य श्रीराम मंदिर निर्माण में सबकी भागीदारी को साझा करना है, न कि धन इकट्ठा करना। उन्होंने बताया कि निधि समर्पण अभियान में मुख्य भूमिका सबकी हो, यही कोशिश की जाए। उन्होंने विचार समिति की बैठक में व्यक्ति किए। बैठक का आयोजन प्रतापनगर क्षेत्र के जीआईसी लंबगांव में शारीरिक दूरी के साथ किया गया। इस दौरान प्रतापनगर विकास खंड में अभियान प्रमुख की जिम्मेदारी भान सिंह नेगी और जयेन्द्र सेमवाल को सौंपी गई। बैठक में ब्लाक में आठ न्याय पंचायत और एक नगर पंचायत लम्बगांव मिलाकर नौ मंडल अभियान प्रमुखों को न्याय पंचायत की जिम्मेदारी सौंपी गई है । सह अभियान प्रमुखों के अतिरिक्त हिसाब प्रमुख और जमाकर्ता को अलग-अलग दायित्व का निर्वहन करना समझाया गया। यह अभियान कबूल सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा। उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी नीलम बिष्ट व सोहनलाल व्यास को तथा कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी प्रदीप सैनी को सौंपी गई। बैंक जमाकर्ता के लिए धनवीर सजवाण को मनोनीत किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रभारी जगमोहन थलवाल, भाजयुमो के परमवीर पंवार, मिशन हाक्सी की अध्यक्ष गुप्ता विष्ट, हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष रोशन रांगड़, खंड कार्यवाह वीर सिंह आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद-hindusthansamachar.in