It is necessary for the dedication of every Hindu to build a nation temple from Ram temple: Krishna Giri Maharaj
It is necessary for the dedication of every Hindu to build a nation temple from Ram temple: Krishna Giri Maharaj 
उत्तराखंड

राममंदिर से राष्ट्र मन्दिर बने, इसके लिए प्रत्येक हिन्दू का समर्पण जरूरी: कृष्णा गिरी महाराज

Raftaar Desk - P2

-जयघोष के साथ श्रीराम जन्मभूमि समर्पण निधि संग्रह अभियान शुरू देहरादून, 14 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान आज से देवभूमि से आगाज हो गया। इस मौके पर नगर की सड़कों और चौराहों पर भगवा ध्वज से सजाया गया और पूरा नगर जय श्रीराम के जयघोष से गूंजता रहा।शहरवासियों ने पुष्प से रामभक्तों का स्वागत किया। गुरुवार को लॉर्ड वेंकटेश्वरा वेडिंग पॉइंट से कार्यक्रम का शुभारंभ महानगर इकाई के अध्यक्ष व जंगम शिवालय, टपकेश्वर महादेव के महंत 108 कृष्णा गिरी महाराज के मंत्रोच्चार के साथ हुआ। आरएसएस के आह्वान पर बजरंग दल के संयोजक में विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने रथ के साथ शहर में बाइक रैली निकालकर जन सहभागिता का संदेश दिया। युवाओं के साथ-साथ मातृशक्ति भी रथयात्रा में शामिल हुई। लॉर्ड वेंकटेश्वरा से निकाली गई रथयात्रा घंटाघर, पलटन बाजार, हनुमान चौक,सहारनपुर चौक,कावली रोड होते हुए हिंदु नेशनल इंटर कॉलेज पर सम्पन्न हुई। इस मौके पर 108 महंत कृष्णागिरी ने कहा कि हमने राम मंदिर आंदोलन में प्रतिभाग किया था और आज देहरादून से मन्दिर निर्माण के लिए निधि संग्रह अभियान का प्रारम्भ हो रहा है। श्रीराम मंदिर को राष्ट्र मन्दिर बनाने के लिए प्रत्येक हिन्दू का समर्पण जरूरी है। राम मंदिर आंदोलन में जन-जन की सहभागिता रही थी। इसके पुनः निर्माण में भी जन सहभागिता हो। इस मौके पर देहरादून के विभाग प्रचारक भगवती प्रसाद ने कहा कि राम मंदिर निर्माण में जन-जन की सहभागिता जरुरी है। इस मौके पर अभियान प्रमुख चंद्रगुप्त ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मन्दिर निर्माण में प्रत्येक हिन्दू का सहयोग हो समर्पण हो, इसके लिए राम भक्तों को टोलियां घर-घर जाकर समर्पण निधि एकत्र कर रही है। आज इसके निमित्त हरकी पौड़ी पर मां गंगा के पावन तट पर गंगा पूजन के साथ समर्पण संग्रह साहित्य का भी पूजन किया गया है। इस मौके पर महानगर सह अभियान प्रमुख दर्शन लाल भम्म, महानगर प्रचारक विजय कुमार, कार्यक्रम संयोजक सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल, प्रवीण जैन व महानगर कार्यवाह विशाल जिंदल, हिंदू जागरण मंच महाकाल के दीवानों संस्था, हिंदू युवा वाहिनी नरेंद्र मोदी सेना, युवा मोर्चा ,हनुमत सेवा समिति के सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश-hindusthansamachar.in