invoice-of-15-vegetable-vendors-on-over-rating
invoice-of-15-vegetable-vendors-on-over-rating 
उत्तराखंड

ओवर रेटिंग पर 15 सब्जी विक्रेताओं का चालान

Raftaar Desk - P2

देहरादून, 08 मई (हि.स.)। जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को फल व सब्जी विक्रेताओं पर ओवर रेटिंग के खिलाफ चेकिंग अभियान चला कर चालानी कार्रवाई की गई। इस दौरान 15 लोगों के चालान काटे गए। साथ ही सभी विक्रताओं को रेट लिस्ट लगाये जाने को कहा गया। नगर मजिस्ट्रेट देहरादून कुश्म चौहान एवं उपजिलाधिकारी सदर गोपालराम बिनवाल द्वारा पुलिस के साथ धर्मपुर सब्जी मंडी एवं एल.आई.सी बिल्डिंग स्थित सब्जी मंडी में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान ओवर रेटिंग कर रहे फल व सब्जी विक्रेताओं पर चालान की कार्रवाई की गई, जिसमें 15 लोगों के चालान काटे गए तथा सभी विक्रताओं को रेट लिस्ट लगाये जाने के निर्देश नगर मजिस्ट्रेट ने उपस्थित पुलिस कर्मियों को ओवर रेटिंग पर लगातार निगरानी रखने के साथ ही गलत पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करने को कहा गया। दवा विक्रेताओं को ओवररेटिंग न करने की हिदायत भी दी गई। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश