informed-farmers-about-organic-farming-and-marketing
informed-farmers-about-organic-farming-and-marketing 
उत्तराखंड

किसानों को जैविक खेती और विपणन की जानकारी दी

Raftaar Desk - P2

गोपेश्वर, 24 फरवरी (हि.स.)। करुणा समाज सेवा संस्था के तत्वावधान में मरिया आश्रम घाट के सहयोग से क्षेत्र के 10 गांवों के किसान समूहों को बुधवार को कार्यशाला में जैविक खेती व विपणन की जानकारी दी गई। कार्यशाल में गेरी, सितेल गुलाडी, वादुक, नारगी, चरबग, सरपाणी, उस्तोली, कमेडा, खडगोली एव थिरपाक के 24 किसान समूह के सदस्यों ने हिस्सा लिया। करुणा समाज सेवा संस्था के प्रबंधक दर्शन सिंह चौहान ने सलाह दी कि स्वरोजगार के लिए सोयाबीन, मडुवा राजमा, आवला, नीबू, माल्टा, बुरास, आदि अन्नाज एवं फलों का जूस, अचार, चटनी, जैम, जैली आदि बनाकर आर्थिकी को मजबूत किया जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद