indo-western-dress-competition-at-nss-camp
indo-western-dress-competition-at-nss-camp 
उत्तराखंड

एनएसएस शिविर में इंडो-वेस्टर्न पोशाक प्रतियोगिता

Raftaar Desk - P2

गोपेश्वर, 04 अप्रैल (हि.स.)। महाविद्यालय गोपेश्वर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन रविवार को कैरम व कबड्डी की प्रतियोगिता आयोजित की गई। एनएसएस की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पूजा राठौर ने बताया कि कैरम प्रतियोगिता में जल ग्रुप ने प्रथम, पृथ्वी ग्रुप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता में पृथ्वी ग्रुप प्रथम व वायु ग्रुप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इंडो वेस्टर्न पोशाक प्रदर्शन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अरीबा (अग्नि ग्रुप) द्वितीय स्थान संजना पंत (जल ग्रुप) और तृतीय स्थान किरण फरस्वान (वायु ग्रुप) ने प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश /मुकुंद