icu-ward-ready-in-sps-hospital
icu-ward-ready-in-sps-hospital 
उत्तराखंड

एसपीएस अस्पताल में आईसीयू वार्ड तैयार

Raftaar Desk - P2

ऋषिकेश, 16 जून (हि.स.)। कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर एसपीएस अस्पताल में सेवाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। कोविड आईसीयू, एनआईसीयू और पीकू वार्ड तैयार हो चुके हैं। यह जानकारी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी विजयेश भारद्वाज ने दी। उन्होंने बताया कि सामान्य आईसीयू में मशीनें इंस्टाल हो चुकी हैं। कोरोना के गंभीर मरीजों की संख्या बढ़ने पर सामान्य आईसीयू को भी कोविड आईसीयू में तब्दील कर दिया जाएगा। अस्पताल में वेंटिलेंटर सुविधा युक्त 10 बेड का आईसीयू वार्ड तैयार हो गया है। शुक्रवार को कार्यदायी संस्था हिन्दुस्तान लेटेक्स लिमिटेड आईसीयू वार्ड को अस्पताल प्रशासन के सुपुर्द करेगी। भारद्वाज के मुताबिक बच्चों इलाज के लिए छह बेड का एनआईसीयू (नवजात गहन चिकित्सा इकाई) और तीन बेड का पीकू वार्ड भी बनाया गया है। जरूरत पड़ने पर छह बेड के कोविड आईसीयू और 10 बेड के सामान्य आईसीयू को भी बच्चों के लिए रिजर्व कर दिया जाएगा। अस्पताल में दो बाल रोग विशेषज्ञ भी हैं। एनेस्थेटिक उपलब्ध कराने के लिए निदेशालय को डिमांड भेजी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ विक्रम