hindi-is-the-basis-of-our-rich-culture-gulati
hindi-is-the-basis-of-our-rich-culture-gulati 
उत्तराखंड

हिंदी हमारी समृद्ध संस्कृति का आधारः गुलाटी

Raftaar Desk - P2

-भेल में हिंदी उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हरिद्वार, 24 फरवरी (हि.स.)। बीएचईएल हरिद्वार में बुधवार को हिंदी उत्सव के दौरान आयोजित विभागीय राजभाषा शील्ड, हिंदी चक्र प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता एवं ऑनलाइन हिंदी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया। मुख्य अथिति के रूप में बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक संजय गुलाटी मौजूद रहे। संजय गुलाटी ने कहा कि हम अपने जीवन में हिंदी का जितना अधिक प्रयोग करेंगे, हमारी संस्कृति भी उतनी ही समृद्ध बनेगी। उन्होंने हिंदी के सरल और प्रचलित शब्दों के प्रयोग पर जोर दिया। इससे पहले महाप्रबंधक (मानव संसाधन) आरआर शर्मा ने सभी अतिथियों एवं पुरस्कार विजेताओं का स्वागत किया। संजय गुलाटी एवं आरआर शर्मा ने विजेताओं को स्मृति चिह्न और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) पीके श्रीवास्तवव ने आयोजन को सफल बनाने वाले प्रत्येक घटक का आभार व्यक्त किया। समारोह का संचालन मनीषा शर्मा और आयुषी त्रिपाठी ने किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर अनेक महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, राजभाषा विभाग के सभी सदस्य, हिंदी समितियों एवं चक्रों के अध्यक्ष एवं सचिव तथा पुरस्कार विजेता आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद