help-the-government-to-defeat-corona-by-following-the-rules-aaron
help-the-government-to-defeat-corona-by-following-the-rules-aaron 
उत्तराखंड

नियमों का पालन कर कोरोना को हराने में सरकार का सहयोग करेंः हारून

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 10 मई (हि.स.)। वार्ड नं. 37 कोटरवान में भाजपा नामित पार्षद हारून खान ने स्वयं दवाइयों के छिड़काव अभियान को वार्डो के विभिन्न गली मोहल्लों में प्रारम्भ कराया। वार्ड में वृहद स्तर से सफाई अभियान भी चलाया गया। हारून खान ने इस मौके पर कहा कि कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से वार्ड में दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही वार्ड वासियों से अपने आसपास साफ सफाई रखने की भी अपील की जा रही है। उन्होंने कहा कि लोगों से खासतौर पर यह भी अपील की जा रही है कि अनावश्यक रूप से अपने घरों से बाहर ना निकलें। खास जरूरत हो तो मुंह पर मास्क पहनकर ही बाहर आएं। शारीरिक दूरी का पूरा ध्यान रखने की आवश्यकता है। राज्य एवं केंद्र सरकार के कोविड नियमों का अनुपालन करते हुए सरकार की कोरोना की जंग में अपनी सहभागिता निभाएं। हारून खान ने लोगों से यह भी अपील की कि टीकाकरण अवश्य कराएं। अपने आसपास जिन केंद्रों पर कोरोना जांच संचालित हैं, उन केंद्रों पर जांच भी अवश्य कराएं, जिससे बीमारी पर पूर्ण रूप से रोक लग सकती है। हमारे द्वारा भी कोटरवान में कोरोना जांच केंद्र संचालित किया गया है। वार्डो की विशेष रूप से सफाई व्यवस्था की जा रही है। नाले नालियों, सड़कों के कूड़े को साफ किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि नगर निगम के सफाई अभियान में अपना सहयोग प्रदान करें। सड़कों व आसपास के क्षेत्रों में गंदगी ना फैलाएं। इस अवसर पर समीर अंसारी, जोनी पाल, लविश खान, आशु, आजम आदि ने भी सफाई अभियान की सराहना की। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत