havan-done-for-the-end-of-corona-on-ganga-dussehra
havan-done-for-the-end-of-corona-on-ganga-dussehra 
उत्तराखंड

गंगा दशहरा पर कोरोना की समाप्ति के लिए किया हवन

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 20 जून (हि.स.)। गंगा दशहरा पर बैरागी कैंप स्थित श्री ज्ञान गंगा गौशाला में वैष्णव संतो ने कोरोना महामारी की समाप्ति एवं विश्व कल्याण के लिए हवन यज्ञ किया। इस दौरान अखिल भारतीय श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने कहा कि प्राणी मात्र के उद्धार के लिए धरती पर अवतरित हुई पतित पावनी मां गंगा करोड़ों सनातन प्रेमियों की आस्था का केंद्र है। गंगा दशहरा के अवसर पर श्रद्धा पूर्वक मां गंगा की पूजा करने से भगवान विष्णु की अनंत कृपा प्राप्त होती है और गंगा के स्पर्श मात्र से ही मनुष्य को समस्त पापों से मुक्ति मिल जाती है। उन्होंने कहा कि पतित पावनी मां गंगा की असीम कृपा से जल्द ही कोरोना महामारी संपूर्ण विश्व से समाप्त होगी। जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद महाराज ने कहा कि पापों से मुक्ति पाने का सबसे अच्छा अवसर गंगा दशहरा का पावन दिन है। श्री ज्ञान गंगा गौशाला के अध्यक्ष महंत रामदास महाराज व महंत रामजीदास ने कहा कि जिस जगह पर संत समाज द्वारा धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं, वह स्थान सदैव के लिए पूज्यनीयहो जाता है। इस अवसर महंत हितेशदास, महंत रामजीदास, संत सेवकदास, महंत अगस्त दास, महंत संगमपुरी, महंत शिवनाथ दास, महंत सतनाम दास, महंत बिहारी शरण, महंत सूरजदास, महंत धीरेंद्र पुरी, महंत रघुवीर दास, समाज सेवी ओंकार जैन आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत