governor-chief-minister-speaker-of-the-assembly-gave-best-wishes-on-international-yoga-day
governor-chief-minister-speaker-of-the-assembly-gave-best-wishes-on-international-yoga-day 
उत्तराखंड

राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष ने दी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं

Raftaar Desk - P2

-योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें:राज्यपाल -विश्व में योग को लेकर बढ़ी जागरुकता:मुख्यमंत्री -सारी दुनिया ने योग की शक्ति को माना:विधानसभा अध्यक्ष देहरादून, 20 जून (हि.स.)। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने राज्यवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कोरोना काल में योग को अपने दिनचर्या का हिस्सा बनाने की अपील की है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संख्या पर अपने संदेश में राज्यपाल मौर्य ने कहा कि इस महामारी से लाखों लोग शारीरिक और मानसिक पीड़ा का शिकार हुए हैं। ऐसे समय में इस संकट से उबरने के लिए व्यक्ति को आत्मबल और धैर्य की सबसे अधिक जरूरत है। आत्मबल और संतुलन को बनाये रखने व तनाव को दूर करने में योग असहज स्थिति में संतुलन बनाने में मदद करता है। इन सभी दुष्प्रभावों को योग अपनाकर ही दूर किया जा सकता है। उन्होंने सभी से अपील है कि अपनी दिनचर्या में योग को शामिल कर कोरोना संकट का मजबूति से सामना करें। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत हुई और आज पूरे विश्व में योग को लेकर जागरुकता बढ़ी है। योग भारत की प्राचीनतम और समृद्ध परम्परा की पहचान है। हमारे ऋषि-मुनियों की यह महत्वपूर्ण देन है। योगाभ्यास से हम इम्युनिटी को बढ़ा सकते हैं। मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों से अनुरोध किया कि कोरोना काल में योग को अपने दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और स्वस्थ और सुरक्षित रहें। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से सारी दुनिया ने योग की शक्ति को माना है। इस साल की थीम 'घर पर योग और घर-घर योग‘ है। उन्होंने लोगों से डिजिटल योग से जुड़ने एवं योग को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की अपील की है। विधानसभा अध्यक्ष बताया कि योग दिवस के अवसर पर विधानसभा परिसर में योग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। भराड़ीसैंण विधानसभा भवन से भी कार्मिक वर्चुअल जुड़कर योगाभ्यास करेंगे। हिन्दुस्थान समचार/राजेश