government39s-responsibility-to-remove-public-problems-tirath
government39s-responsibility-to-remove-public-problems-tirath 
उत्तराखंड

जनसमस्याओं को दूर करना सरकार का दायित्व: तीरथ

Raftaar Desk - P2

देहरादून, 06 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बीजापुर हाउस में मंगलवार को लोगों से भेंट की। मुख्यमंत्री ने सभी की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता सर्वोपरि है। लोगो की समस्याओं को दूर करना सरकार का दायित्व है। उन्होंने कहा कि कोशिश की जा रही है कि लोगो की शिकायतों और समस्याओं का निराकरण स्थानीय स्तर पर ही हो जाए। वर्चुअल रात्रि चौपाल इसी क्रम में आयोजित की जा रही है। अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये गये हैं कि लोगों को अपने काम के लिए अनावश्यक चक्कर न काटने पड़ें। जनता और प्रशासन के बीच संवाद कायम किया जा रहा है। जन भावनाओं के अनुरुप प्रदेश के विकास के लिए राज्य सरकार कृत संकल्प है। सबका साथ और सबका विकास के ध्येय से विकासपरक योजनाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/मुकुंद