government-should-fix-fees-according-to-online-class-timings-sunil
government-should-fix-fees-according-to-online-class-timings-sunil 
उत्तराखंड

ऑनलाइन क्लास की टाइमिंग के हिसाब से फीस तय करे सरकारः सुनील

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 03 मई (हि.स.)। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने शिक्षा मंत्री से निजी स्कूलों की फीस पर अंकुश लगाने की मांग करते हुए अभिवावकों को राहत देने की मांग उठाई। सुनील सेठी ने कहा कि जैसे -तैसे अभिवावकों ने 2020 में बंद स्कूलों की फीस जमा करवाई, लेकिन अब हालात बहुत बुरे हैं। व्यापार चौपट होने से आर्थिक स्तिथि से जूझ रहे अभिकावकों को अपने बच्चों की शिक्षा को लेकर चिंता है। सरकार द्वारा निजी स्कूलों की फीस माफी की मांग पिछले वर्ष से अभिवावक उठा रहे हैं, लेकिन सरकार द्वारा कोई मदद नहीं दी गई । उन्होंने कहा सरकार कम से कम जितने घण्टे ऑनलाइन क्लास चल रही है उस हिसाब से ही फीस निर्धारित करे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत