Government prohibits broadcasting of web series Tandav: Narendra Giri
Government prohibits broadcasting of web series Tandav: Narendra Giri 
उत्तराखंड

वेब सीरिज तांडव के प्रसारण पर रोक लगाए सरकारः नरेंद्र गिरी

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 17 जनवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने सरकार से वेब सीरिज तांडव के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की है। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि वेब सीरिज तांडव में किए गए हिंदू -देवी देवताओं के अपमान को कतई सहन नहीं किया जा सकता। सरकार को तत्काल कदम उठाते हुए इसके प्रसारण पर रोक लगानी चाहिए। उन्होंने कहा कि फिल्मों के माध्यम से लगातार सनातन धर्म व हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया जा रहा है। हाल ही में निर्मित वेब सीरिज तांडव में जिस प्रकार हिंदू देवी-देवताओं का मजाक बनाया गया है। वह असहनीय है। फिल्म जगत में एक विशेष समुदाय का वर्चस्व है। विशेष समुदाय से जुड़े लोग फिल्मों के माध्यम से बार-बार सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं। यदि इस प्रकार की फिल्मों व टेलीविजन सीरियल पर रोक नहीं लगाई गयी तो अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व देश का समस्त संत समाज सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगा। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in