शिक्षा की अलख जगाकर गोस्वामी गणेशदत्त ने समाज को रोशन कियाः घई
शिक्षा की अलख जगाकर गोस्वामी गणेशदत्त ने समाज को रोशन कियाः घई 
उत्तराखंड

शिक्षा की अलख जगाकर गोस्वामी गणेशदत्त ने समाज को रोशन कियाः घई

Raftaar Desk - P2

अपने कामों से सदैव अमर रहते हैं गणेशदत्त जैसे व्यक्तित्वः राजेश शर्मा हरिद्वार,10 जून (हि.स.)। श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पंजाब के संस्थापक और शिक्षा के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान करने वाले गोस्वामी गणेश दत्त महाराज की 61वीं पुण्यतिथि मनाई गई। बुधवार को माया देवी मंदिर परिसर के पास स्थित गीता भवन में लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवी सुभाष घई ने कहा कि गोस्वामी गणेश दत्त महाराज के प्रयासों से आज शिक्षा की रोशनी से पूरा समाज आलोकित हो रहा है। गोस्वामी गणेश दत्त महाराज के समाजसेवा और शिक्षा के क्षेत्र में किए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि देशभर में उनके द्वारा स्थापित संस्थाएं आज उनके विचारों और जीवन आदर्शों की पताका फैला रही हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को शिक्षा की अलख जगाने के लिए अपने अपने स्तर से योगदान करना चाहिए, यही गोस्वामी गणेश दत्त महाराज के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। विशिष्ट अतिथि प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि गोस्वामी गणेश दत्त महाराज विचारों के ऐसे पुंज थे, जिनकी आभा हमेशा पूरी दुनिया को रोशन करती रहेगी। उनकी कड़ी मेहनत के चलते स्थापित किए गए शिक्षण संस्थानों से पढ़ लिख कर निकले बच्चों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपना बेहतर कैरियर बना कर उनके विचारों को फलीभूत किया है। उन्होंने कहा कि गोस्वामी गणेश दत्त महाराज जैसे महापुरुष सदैव अपनी कर्तव्यनिष्ठा के दम पर अमर रहते हैं। उन्होंने गोस्वामी गणेश दत्त महाराज के जीवन आदर्शों का सभी से अनुसरण करने का आह्वान किया। समाजसेवी गोपाल दत्त शर्मा ने गोस्वामी गणेश दत्त महाराज को दिव्य आत्मा बताया। इस अवसर पर गीता भवन के प्रबंधक गोविंद बल्लभ, चंद्रप्रकाश, अवनीश शास्त्री, विनोद शर्मा, पूर्णचंद्र, भरत प्रकाश, देवेंद्र सिंह आदि ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in