जीआईसी हिंसरियाखाल के पांच विद्यार्थियों का छात्रवृत्ति के लिय चयन
जीआईसी हिंसरियाखाल के पांच विद्यार्थियों का छात्रवृत्ति के लिय चयन 
उत्तराखंड

जीआईसी हिंसरियाखाल के पांच विद्यार्थियों का छात्रवृत्ति के लिय चयन

Raftaar Desk - P2

नई टिहरी, 03 जुलाई (हि.स.)। राजकीय इंटर कॉलेज हिंसरियाखाल के पांच छात्रों का चयन भारत सरकार की राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति (एनएमएमएसएस स्कॉलरशिप) के लिए हुआ है। सभी पांच छात्र-छात्राऐं ग्रामीण पृष्ठभूमि से हैं। इन सभी के माता-पिता खेती किसानी से जुड़े हैं। राष्ट्रीय छात्रवृति के लिए बीते नवंबर में आयोजित परीक्षा में जीआईसी हिंसरियाखाल कॉलेज की विशाखा, स्नेहा गैरोला, काव्या बंगवाल, सुमित कान्त व पीयूष जोशी परीक्षा में सफल रहे। प्रधानाचार्य डॉ. बीएन डोभाल सहित सभी शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं की सफलता को उनके कड़े परिश्रम का परिणाम बताया है। प्रधानाचार्य ने बताया कि शिक्षक डॉ. हर्षमणि पांडे के मार्गदर्शन में छात्रों को परीक्षा की तैयारी करवाई गई। राष्ट्रीय छात्रवृत्ति के तहत भारत सरकार द्वारा चयनित छात्र-छात्राओं को प्रतिवर्ष 12 हजार की छात्रवृत्ति मिलेगी। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद-hindusthansamachar.in