Giant dragon found near factory, rescued and left in forest
Giant dragon found near factory, rescued and left in forest 
उत्तराखंड

फैक्टरी के पास मिला विशालकाय अजगर, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 14 जनवरी (हि.स.)। लक्सर कोतवाली क्षेत्र में श्री सीमेंट फैक्टरी के पास गुरुवार को एक विशालकाय अजगर सांप मिलने से हड़कंप मच गया। इसकी सूचना फैक्टरी कर्मचारियों ने लक्सर वन विभाग को दी। इससे पहले भी श्री सीमेंट फैक्टरी के पास दो विशालकाय अजगर वन विभाग द्वारा पकड़े गए थे । फॉरेस्ट अधिकारी गौरव अग्रवाल ने बताया कि लक्सर श्री सीमेंट फैक्टरी के पास एक विशालकाय अजगर की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसकी लंबाई लगभग 17 फुट थी। जिसको वन विभाग द्वारा सुरक्षित पकड़कर पथरी के जंगल में छोड़ दिया गया। लक्सर क्षेत्र में अजगर का मिलना लगातार जारी है। जिन्हें लक्सर वन विभाग की टीम पकड़कर पथरी के जंगल में छोड़ देती है। अजगर के पकड़े जाने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। रेस्क्यू टीम में वन रेंज अधिकारी गौरव अग्रवाल, वन दरोगा सोनी देवी ,वन कर्मचारी शिवकुमार, पंकज आदि शामिल रहे। हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in