ghat-women-protest-against-lathicharge
ghat-women-protest-against-lathicharge 
उत्तराखंड

घाट की महिलाओं ने लाठीचार्ज के विरोध में किया प्रदर्शन

Raftaar Desk - P2

गोपेश्वर, 08 मार्च (हि.स.)। चमोली जिले के घाट ब्लॉक मुख्यालय पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सोमवार को क्षेत्र की महिलाओं ने दीवालीखाल लाठीचार्ज के विरोध में काले झंडों के साथ प्रदर्शन किया। महिलाओं कहा कि सड़क निर्माण की मांग को लेकर दीवालीखाल में महिलाओं पर पानी की बौछार और लाठीचार्ज के बाद महिला दिवस के कार्यक्रमों का आयोजन दिखावा है। उन्होंने सरकार पर महिला विरोधी होने का आरोप लगाया है। महिलाओं ने घाट-नंदप्रयाग सड़क के डेढ लेन चौड़ीकरण की मांग पर कार्रवाई होने तक आंदेलन जारी रखने की बात कही । महिलाओं पर लाठीचार्ज के बाद पुलिस की ओर से दर्ज किये केस को लेकर ग्रामीणों में खासी नाराजगी है। कलावती मैंदोली और बसंती देवी ने कहा कि भाजपा सरकार महिलाओं के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने का दिखावा कर रही है। इस मौके पर ज्योति बिष्ट, दीपा देवी, सरस्वती देवी, गुड्डी देवी, रमा भंडारी, सीता देवी, उर्मिला देवी आदि मौजूद रहीं। दूसरी ओर घाट ब्लॉक मुख्यालय पर सड़क के डेढ लेन चौड़ीकरण की मांग को लेकर व्यापार संघ और टैक्सी यूनियन का आंदोलन 94वें दिन भी जारी रहा। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद