gazraj39s-arrival-on-the-highway-created-a-stir
gazraj39s-arrival-on-the-highway-created-a-stir 
उत्तराखंड

हाईवे पर गजराज के आने से मचा हड़कंप

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 05 अप्रैल (हि.स.)। देहरादून-हरिद्वार हाईवे के मोतीचूर फ्लाईओवर पर अचानक एक जंगली हाथी के आ जाने से हड़कंप मच गया। इस दौरान जो वाहन जहां थे, वहीं रुक गए। हालांकि थोड़ी ही देर के बाद हाथी जंगल की ओर चला गया। दरअसल, हरिद्वार-देहरादून हाईवे के चीला मोतीचूर कॉरिडोर पर फ्लाईओवर इसलिए बनाया गया ताकि वन्यजीव इस फ्लाईओवर के नीचे से बिना किसी परेशानी के आसानी से जंगल के एक छोर से दूसरे छोर पर विचरण कर सकें। लेकिन सोमवार को एक हाथी जंगल से निकलकर हाईवे पर आ गया। इससे यातायात प्रभावित हो गया। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। हालांकि जब तक वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तब तक हाथी जंगल की ओर चला गया था। हाथी ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत