ganga-water-helps-cure-leprosy-dubey
ganga-water-helps-cure-leprosy-dubey 
उत्तराखंड

गंगाजल कुष्ट रोग ठीक करने में सहायकः दुबे

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 24 मार्च (हि.स.)। गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय हरिद्वार के भेषज विज्ञान विभाग में चल रहे औषधीय पादप महाकुम्भ 2021 में बुधवार को आयुर्विज्ञान एवं स्वास्थ्य संकाय के डीन प्रो. आरसी दुबे ने गंगाजल के महत्व तथा उसके औषधीय गुणों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि गंगाजल के सेवन से कुष्ट रोग की बीमारी में लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि गंगाजल में तमाम औषधीय गुण हैं। गंगाजल में वैक्टीरिया तथा अनेक प्रकार के रोगों को जन्म देने वाले सूक्ष्म जीवों को नष्ट करने की क्षमता पायी जाती है।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. तनु जिन्दल ने की। उन्होंने कहा कि गंगाजल की साफ-सफाई और इसे पवित्र बनाने रखने पर जोर दिया। औषधीय पादप महाकुम्भ के मुख्य आयोजक एवं भेषज विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. सत्येन्द्र कुमार राजपूत ने कहा कि गंगाजल प्रकृति का सबसे बड़ा उपहार है। गंगाजल के औषधीय गुणों की रक्षा करना और इसकी साफ-सफाई का दायित्व हम सबका है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद