ganesh-joshi-laid-the-foundation-stone-of-the-tube-well
ganesh-joshi-laid-the-foundation-stone-of-the-tube-well 
उत्तराखंड

गणेश जोशी ने नलकूप का किया शिलान्यास

Raftaar Desk - P2

देहरादून, 30 जून (हि.स.)। औद्योगिक विकास एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को राजेन्द्र नगर के गली नं.10 में पेयजल समस्या के समाधान के लिए 144 लाख रुपये की लागत से नलकूप का शिलान्यास किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि स्वच्छ पेयजल हमारी मूलभूत आवश्यकता है। इस नलकूप को 250 मीटर गहराई तक बोर किया जाएगा। लगभग 1000 से 1500 एलपीएम पानी यहां से निकलने की उम्मीद की जा रही है। यह काम आगामी 45 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मसूरी क्षेत्र में 700 करोड़ रुपये की लागत से टनल निर्माण, 144 करोड़ की लागत से मसूरी के लिए यमुना नदी से पेयजल योजना, 400 करोड़ की लागत से मसूरी-देहरादून रोपवे का निमार्ण किया जा रहा है। इसी प्रकार लगभग 90 करोड़ रुपये की लागत से सैन्यधाम का निर्माण किया जा रहा है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क क्षेत्र के विकास का विवरण स्वयं दे रहा है। स्थानीय पार्षद नंदनी शर्मा ने बताया कि नलकूप से राजेन्द्रनगर,लोहारवाला,सैयद मोहल्ला और किशननगर क्षेत्र के 17 हजार व्यक्तियों को लाभ प्राप्त होगा। इस मौके पर भाजपा श्रीदेव सुमन मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, महामंत्री सुरेन्द्र राणा, पार्षद भूपेन्द्र कठैत, अधिशासी अभियंता, मोनिका वर्मा, संदीप बिट्टू, अरूणा शर्मा, प्रेम भाटिया,भाजपा महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अरूणा षर्मा आदि लोग उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश