free-eye-medical-camp-organized-in-parmarth-niketan
free-eye-medical-camp-organized-in-parmarth-niketan 
उत्तराखंड

परमार्थ निकेतन में लगा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर

Raftaar Desk - P2

ऋषिकेश, 13 अप्रैल (हि.स.)। परमार्थ निकेतन में स्वामी चिदानन्द सरस्वती के मार्गदर्शन में आज निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। इस शिविर में निःशुल्क नेत्र जांच करने के साथ चश्मा और दवाइयां वितरित कीं। इस मौके पर परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने सभी देशवासियों को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, नव संवत्सर 2078 एवं नवरात्रि के पावन पर्व की मंगलकामनाएं देते हुए कहा कि नववर्ष सभी के लिये कल्याणकारी हो तथा सभी को आरोग्य, सृमद्धि और शान्ति प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि नया वर्ष नई उम्मीद और आशा की नई किरण लेकर आता है, इसलिए शुरूआत भी सकारात्मक कार्यों से की जानी चाहिये। नेत्र शिविर के आयोजन परमार्थ निकेतन, आभा बागडोदिया चेरिटेबल ट्रस्ट, महावीर सेवा मिशन, कोलकता, ग्लोबल इंटरफेथ वाश एलायंस और डिवाइन शक्ति फाउंडेशन के सयुंक्त रूप से सहयोग किया। शिविर में डाॅ. सौरव शाॅ, राजेश, डाॅ. रवि कौशल और परमार्थ निकेतन की सेवा टीम ने विशेष योगदान दिया। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम