foundation-day-of-bhavadhas-celebrated
foundation-day-of-bhavadhas-celebrated 
उत्तराखंड

भावाधस का स्थापना दिवस मनाया

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 24 मई (हि.स.)। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस) के 58 वें स्थापना दिवस आदि धर्म महापर्व को वृक्षारोपण दिवस के रूप में मनाया गया। विशिष्ट अतिथि संगठन के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री वीर हंसराज कटारिया ने सुभाष नगर स्थित कमलेश्वर पब्लिक स्कूल प्रांगण में पौधरोपण करते हुए भगवान महर्षि वाल्मीकि महाराज से संपूर्ण विश्व को कोरोना महामारी से शीघ्र निजात दिलाने की प्रार्थना की। हंसराज कटारिया ने कहा कि परमपिता परमेश्वर भगवान वाल्मीकि प्रकृति एवं जीव जंतुओं से प्रेम करने की प्रेरणा अपने आदि महाकाव्य महारामायण के माध्यम से देते हैं। आज समूचा विश्व एवं भारत कोरोना बीमारी से जूझ रहे हैं। विकास के नाम पर वनों व वृक्षों का विनाश किए जाने से उत्पन्न हुए पर्यावरण असंतुलन के चलते श्वांस संबंधी व अन्य रोग बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में सभी को अधिक से अधिक पौधरोपण करने के साथ पौधों का संरक्षण करना चाहिए, जिससे यह पौधे वृक्ष बनकर प्राणवायु प्रदान करते रहें। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री प्रिंस लोहट, जिला संयोजक संदीप चिनालिया, सुरेंद्र मंगोलिया, दीपक कांगड़ा, शेखर बहोत, आकाश चंचल, मनीष चंचल, अंकित सूद, प्रभात लोहट आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत