यह समाचार जारी हो चुका है..............Flegoff cerrymony of cycling
यह समाचार जारी हो चुका है..............Flegoff cerrymony of cycling  
उत्तराखंड

यह समाचार जारी हो चुका है..............Flegoff cerrymony of cycling

Raftaar Desk - P2

जोशीमठ,07दिसम्बंर। हि0स0 आईटीबीपी के साइकिलिंग अभियान’’साईक्लोथन’’ को नगर पालिकाध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पर्वतारोहण एंव स्कीइंग संस्थान आईटीबीपी औली का साहसिक अभियान साईक्लोथन का यहाॅ विश्व विख्यात हिमक्रीडा केन्द्र औली से शुभारंभ हुआ। जोशीमठ नगर पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पवंार ने साईकिलिंग दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अभियान दल का नेतृत्व औलेपिंयन उप सेनानी नानक चंद ठाकुर कर रहे है। दल मे कुल 15सदस्य शामिल है। यह दल औली से चलकर बडागाॅव,तपोवन, रैणी सुराईथोटा से मलारी तक पंहुचकर वापस औली मे इस अभियान का समापन होगा। इस दौरान दल के सदस्य मार्ग पर पडने वाले गाॅवों व कस्बो मे स्वच्छता के प्रति लोगो को तो जागरूक करेगे। अपितु गृह मंत्रालय व खेल मंत्रालय द्वारा फिट इंडिया कैंपन ’’फिटनेश की डोज-आधा घंटा रोज’’के तहत भी लोगो को जागृत करेगे। अभियान के शुभारंभ अवसर पर आयेाजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पालिकाध्यक्ष श्री पंवार ने कहा कि पर्वतारोहण एंव स्कीइंग संस्थान औली द्वारा निंरतर साहसिक अभियानों को संचालित करते रहे है। उन्होने इस अभियान की शुभकामना देते हुए कहा कि अभियान दल के सदस्य स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक करने मे सफल रहेगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पर्वतारोहण एंव स्कीइंग संस्थान आईटीबीपी औली के प्रधानाचार्य/उप महानिरीक्षक गंभीर सिंह चैहान नेे कहा कि पर्वतारोहण एंव स्कीइंग संस्थान औली द्वारा समय-समय पर साहसिक अभियानों को संचालित किया जाता रहा है। इससे पूर्व भी संस्थान द्वारा साहसिक अभियान राफ्टिंग व साइकिंलिंग अभियान को सफलता पूर्वक पूरा किया गया था। उन्होने इस अभियान दल के सदस्यों का हौसला बढाते हुए अभियान की सफलता की शुभकामनांए दी। डीआईीजी श्री चैहान द्वारा आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष श्री पवंार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मोके पर संस्थान के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी व हिमबीर सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे । ------------------------------------------------------------- हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश कपरूवाण-hindusthansamachar.in