five-thousand-crooks-arrested-from-gurugram
five-thousand-crooks-arrested-from-gurugram 
उत्तराखंड

पांच हजार का इनामी बदमाश गुरुग्राम से गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

रुद्रपुर, 06 अप्रैल (हि.स.)। तीन वर्ष से फरार चल रहे पांच हजार के इनामी बदमाश को एसटीएफ ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। यह बदमाश वहां किसी फैक्टरी में नौकरी करता था। मंगलवार को एसटीएफ कुमाऊं यूनिट के प्रभारी एमपी सिंह ने बताया कि पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर इनामी बदमाशों के खिलाफ गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है। स्पेशल टास्क फोर्स को सूचना मिली कि जनपद उधम सिंह नगर के पांच हजार रुपये का शातिर इनामी कुणाल सैनी उर्फ़ केशव सैनी निवासी ग्राम मटकोटा रोड भूरारानी, रुद्रपुर को गुरुग्राम (गुड़गांव) में एक फैक्टरी में कार्य कर रहा है। इस पर एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट ने प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में गुरुग्राम से शातिर अपराधी कुणाल को गुरुग्राम पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ के अनुसार आरोपित ने पूछताछ में बताया कि वह रुद्रपुर से फरार होकर गुरुग्राम में रह रहा था। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक केजी मठपाल, कांस्टेबल गुरवंत सिंह, प्रमोद रौतेला, संजय कुमार व सुरेंद्र सिंह कनवाल शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/विजय आहूजा