five-girls-injured-after-rains-overturned-in-a-ditch
five-girls-injured-after-rains-overturned-in-a-ditch 
उत्तराखंड

बारिश में वाहन रपटकर खाई में पलटा, पांच लड़कियां घायल

Raftaar Desk - P2

नैनीताल, 05 फरवरी (हि.स.)। मूसलाधार बारिश के दौरान जनपद के दूरस्थ विकासखंड ओखलकांडा के आमबाड़ी क्षेत्र में शुक्रवार को एक वाहन रपट कर खाई में गिर गया। वाहन में सवार पांच बालिकाएं घायल हो गईं। इनमें से एक को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया। बेतालघाट में ट्यूशन पढ़ने बेतालघाट आईं कुछ बालिकाऐं बारिश की वजह से घर लौटते हुए आमबाडी निवासी अरविंद तिवारी की कार (यूके04सीए-6142) में लिफ्ट लेकर घर लौट रही थीं। इस दौरान बेतालघाट-तिवारी गांव मोटर मार्ग में घिरोली पुल से कुछ आगे वाहन अनियंत्रित होकर तीव्र ढलान पर खाई की ओर पलट गया। वाहन के पलटने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। घायल बच्चियों को बेतालघाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां से एक छात्रा को उच्च केंद्र रेफर करना पड़ा, जबकि अन्य को घर जाने के लिए छुट्टी दे दी गई। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/मुकुंद-hindusthansamachar.in