five-day-ncc-camp-started-in-bhalla-inter-college
five-day-ncc-camp-started-in-bhalla-inter-college 
उत्तराखंड

भल्ला इंटर कालेज में पांच दिवसीय एनसीसी कैंप शुरू

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 22 फरवरी (हि.स.)। डीजी एनसीसी के निर्देश पर 31 यूके बटालियान एनसीसी के तत्वावधान में भल्ला इंटर कालेज में सोमवार को पांच दिवसीय एनसीसी कैंप शुरू हो गया। कैंप में गुरुकुल समविश्वविद्यालय, देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार, पीबी म्यूनिसिपल इंटर कालेज, आनन्दमयी सेवासदन इंटर कालेज, डा. हरिराम आर्य इंटर कालेज के एनसीसी कैडेट हिस्सा ले रहे हैं। कैंप का उद्घाटन 31 यूके बटालियन एनसीसी के कमांडिंग आफिसर कर्नल पीके भट्ट ने किया। कैंप में कैडेट्स को अनुशासन का पाठ पढ़ाने के साथ मैप रीडिंग, ड्रिल सिग्नल आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। विश्वविद्यालय के एनसीसी इंचार्ज डा. राकेश भूटियानी ने बताया कि बी वर्ग के कैड्ट्स को तीन दिन व सी वर्ग के कैडेट्स को पांच दिन प्रशिक्षण दिया जाएगा। कैप्टन ओपी गोनियाल, मेजर विनिता कुर्ल, मेजर सरिता परिहार, कैप्टन राकेश भूटियानी, केयर टेकर पवन राजोरिया, सूबेदार मेजर दिलबहादुर थापा, सूबेदार ढक बहादुर गुरूंग, सूबेदार मुकेश चन्द, ट्रेनिंग जेसीओ सुबेदार रामबहादुर, सुबेदार अर्जुन थापा, नायब सूबेदार गुप्ता, बहादुर थापा, नायब सूबेदार गोविन्द सिंह प्रशिक्षण देंगे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद