fake-facebook-account-created-by-dgp
fake-facebook-account-created-by-dgp 
उत्तराखंड

डीजीपी का बनाया फेक फेसबुक अकाउंट

Raftaar Desk - P2

देहरादून, 15 जून (हि.स.)। साइबर अपराधी और ठग अब आमलोगों के साथ पुलिस अफसरों को निशाना बना रहे हैं। उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर पैसों की मांग करनी शुरू कर दी है। इस संबंध में शहर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मुख्यालय की ओर से देहरादून साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। साइबर क्राइम की तकनीकी टीम डीजीपी के फेसबुक अकाउंट बनाने वाले अज्ञात व्यक्ति की जानकारी जुटाने में जुट गई है। शहर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि डीजीपी अशोक कुमार की फेसबुक आइडी से उनकी फोटो डाउनलोड कर फर्जी फेसबुक आइडी बनाई गई है। डीजीपी की फोटो प्रोफाइल में लगाकर लोगों से पैसों की मांग की जा रही है। इस संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित की पहचान करने के लिए जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सोमवार देर शाम डीजीपी का फर्जी फेसबुक अकाउंट जनरेट करने का मामला सामने आया था। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश