Fair officer took meeting of advisory committee on Kumbh
Fair officer took meeting of advisory committee on Kumbh 
उत्तराखंड

कुंभ पर मेला अधिकारी ने ली परामर्शदात्री समिति की बैठक

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 29 दिसम्बर (हि.स.)। कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत की अध्यक्षता में मंगलवार को परामर्शदात्री समिति की बैठक में व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। बैठक का आयोजन मेला नियंत्रण भवन में किया गया। इस दौरान कोरोना नियमों के दायरे में दिव्य और भव्य कुंभ मेले के आयोजन पर सुझाव मांगे गए। गंगा सभा अध्यक्ष प्रदीप झा ने सुझाव दिया ऐसी व्यवस्था हो कि श्रद्धालु होटल और धर्मशाला में ही जूते, चप्पल छोड़कर ही गंगा स्नान के लिए जाएं। गंगा सभा महामंत्री तन्मय वशिष्ट ने रेंडम चेकिंग जरूर हो। होटल एसोसिएशन अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि दिव्यांग और वृद्धों को जीरो जोन में कुंभ प्रशासन निशुल्क वाहन उपलब्ध कराए। व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुरेश गुलाटी ने कहा कि व्यापारी दुकानों पर ग्राहकों और यात्रियों को मास्क निशुल्क उपलब्ध कराएं। दुकानदारों को कुंभ प्रशासन निशुल्क मास्क उपलब्ध कराए। धर्मशाला सुरक्षा समिति के अध्यक्ष महेश गौड़ ने कहा यात्रियों को बिना मास्क के ठहरने की अनुमति नहीं देंगे। टैक्सी यूनियन अध्यक्ष नाथी राम सैनी ने कहा कि कुंभ अवधि के दौरान टेक्सी वाहनों को सीमित मात्रा में आवागमन की अनुमति दी जाए। होटल व्यवसायी मिंटू पंजवानी ने कहा कि यात्रियों को मास्क और सेनेटाइजर निःशुल्क दिए जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in