evening-stopped-illegal-litter-put-on-the-property-of-the-municipality-at-night
evening-stopped-illegal-litter-put-on-the-property-of-the-municipality-at-night 
उत्तराखंड

शाम को रोका फिर भी रात में डाल दिया नगर पालिका की संपत्ति पर अवैध लिंटर

Raftaar Desk - P2

नैनीताल, 08 अप्रैल (हि.स.)। जिला-मंडल मुख्यालय में अतिक्रमणकारी व अवैध निर्माणकारी जिला विकास प्राधिकरण के साथ मानो ‘तू डाल-डाल, मैं पात-पात’ की तर्ज पर नजर आते हैं। यहां अंडा मार्केट के समीप नगर पालिका के भवन पर काबिज लोग काफी समय से अवैध निर्माण करने की कोशिश में हैं। बुधवार शाम को उन्हें कार्य करने से रोका गया था, किंतु रात्रि में ही उन्होंने करीब 40 गुणा 11 वर्ग फिट क्षेत्रफल में लिंटर डाल दिया। सुबह सूचना मिलने पर प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में अवैध तरीके से किए गए निर्माण को सील कर दिया। इस दौरान निर्माणकर्ताओं का कहना था कि भवन जीर्णशीर्ण होने की वजह से निर्माण किया जा रहा था। भवनों को नगर पालिका से फ्रीहोल्ड कराने का पूर्व से ही आवेदन किया जा चुका है। हालांकि नगर पालिका के ईओ वर्मा का कहना था कि भवन की लीज पूर्व में ही समाप्त हो चुकी है। वर्तमान में लोग बिना लीज के भवन पर काबिज हैं। इस पर प्राधिकरण के सचिव उपाध्याय ने कहा कि पहले भवन पर स्वामित्व का निर्धारण किया जाएगा। यदि निर्माणकर्ताओं के स्वामित्व की पुष्टि नहीं होती है तो भवन को नगर पालिका के कब्जे में दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि भवन का स्वामित्व निर्धारण और मानचित्र स्वीकृत हिुए बिना भवन का निर्माण पूरी तरह से अवैध है। भवन का निचला तल नगर पालिका को सौंपा जा रहा है। यदि पालिका इसे अपने कब्जे में नहीं लेती है तो इसमें पालिका की मिलीभगत मानी जाएगी। इस मौके पर प्राधिकरण के परियोजना प्रबंधक सीएम साह, मनोनीत सभासद मनोज जोशी सहित अन्य अनेक लोग आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी