Environment friend Vipin Kumar gets first vaccine in Champawat district Astpal
Environment friend Vipin Kumar gets first vaccine in Champawat district Astpal 
उत्तराखंड

चंपावत जिला अस्तपाल में पहला टीका पर्यावरण मित्र विपिन कुमार को लगा

Raftaar Desk - P2

- टनकपुर में पहला टीका पर्यावरण मित्र दीपक कुमार को लगाया गया चंपावत, 16 जनवरी (हि.स.)। जनपद में कोविड वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हो गया है। जिला अस्पताल में विधायक पूरन सिंह फत्र्याल व डीएम एसएन पांडेय ने टीकाकरण कार्य का शुभारंभ किया, वहीं टनकपुर में नगरपालिका अध्यक्ष विपिन कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक व एडीएम त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने टीकाकरण कार्य का शुभारंभ किया। जिला अस्तपाल में पहला टीका पर्यावरण मित्र विपिन कुमार को लगाया गया। टनकपुर में पहला टीका पर्यावरण मित्र दीपक कुमार को लगाया गया। डीएम एसएन पांडेय ने बताया कि टीकाकरण निःशुल्क है। वैक्सीनेशन के शुभारंभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, पीएमस डाॅ. आरके जोशी, उप जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल, सीएमओ डाॅ.आरपी खंडूरी, एसीएमओ इंद्रजीत पांडेय समेत तमाम स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। इसके बाद डाॅ.मानवेंद्र शुक्ला, टेक्नीशियन मोहित गड़कोटी आदि को टीका लगाया गया। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी/मुकुंद-hindusthansamachar.in