Engineers of Jal Nigam reached delay in meeting
Engineers of Jal Nigam reached delay in meeting 
उत्तराखंड

बैठक में देरी से पहुंचे जल निगम के अभियंताओं को फटकार

Raftaar Desk - P2

-जिला अधिकारी ने जवाब तलब किया, जिला योजना में विभागों की खराब प्रगति पर भड़कीं डीएम नई टिहरी, 29 दिसम्बर (हि.स.)। जिला अधिकारी इवा श्रीवास्तव ने मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला योजना की समीक्षा ली। उन्होंने देरी से पहुंचे जल निगम के अभियंताओं को फटकार लगाते हुए जबाब तलब किया। साथ ही अगली बैठक तक प्रगति न लाने वाले अधिकारियों को वेतन रोकने को चेताया। उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में जिला योजना के तहत 63.37 करोड़ रुपये के अनुमोदित परिव्यय के सापेक्ष शासन से 52.35 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त हुई। जिलास्तर पर 5224.25 लाख रुपये विभिन्न विभागों को अवमुक्त किए गए हैं। अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष दिसम्बर में अब तक 3243.68 लाख रुपये ही व्यय हुए हैं। डीएम ने लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य, जल निगम, लघु सिंचाई और उद्यान विभागों की क्रमिक व्यय की खराब स्थिति पर कड़ी नाराजगी जताई। वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक अवमुक्त धनराशि का शत प्रतिशत व्यय न होने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने की हिदायत दी। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद-hindusthansamachar.in