Education Ministry Officials Association submits memorandum to Director of Education
Education Ministry Officials Association submits memorandum to Director of Education 
उत्तराखंड

एजूकेशन मिनिस्ट्रियल आफीसर्स एसोसिएशन ने शिक्षा निदेशक को सौंपा ज्ञापन

Raftaar Desk - P2

नैनीताल, 13 जनवरी (हि.स.)। एजूकेशन मिनिस्ट्रियल आफीसर्स एसोसियेशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश के प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। शिक्षा निदेशन को सौंपे ज्ञापन में मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों की लंबित मांगों का निराकरण करने के साथ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं प्रधान सहायक की पदोन्नति सूची जारी करने की मांग की गई। एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि छह माह बीत जाने के उपरांत भी निदेशालय स्तर से इस संबंध में कोई कार्रवाई नही हो पायी है। पूर्व में निदेशालय स्तर से जिन कार्मिकों की पदोन्नति सूची जारी हुयी थी, उनमें कई कार्मिकों को सही स्थान नहीं मिल पाने के कारण वह कार्यभार ग्रहण नहीं कर पाये हैं। ऐसे कार्मिकों ने निदेशालय से पदोन्नति संशोधन किये जाने के लिए अनुरोध किया गया है लेकिन अभी तक उनकी संशोधित सूची भी जारी नहीं हो पायी है। एसोसिएशन ने पदोन्नति में काउंसलिंग की व्यवस्था अनिवार्य रूप से किये जाने का अनुरोध भी किया। शिक्षा निदेशक ने कार्मिकों की मांगों पर यथाशीघ्र आवश्यक कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में जगमोहन रौतेला, दिनेश साह, नितिन कांडपाल, गोपाल बिष्ट, ललित सती, ललित उपाध्याय, संजय रौतेला, हेमंत चंदोला, बहादुर सिंह नयाल, अनूप साह, दुर्गा सिंह बिष्ट, मनोज कुमार व मनोज तिवारी आदि कर्मचारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी।-hindusthansamachar.in