due-to-rain-debris-coming-forward-from-the-old-slide-zone-in-lambagad-demolished-the-road
due-to-rain-debris-coming-forward-from-the-old-slide-zone-in-lambagad-demolished-the-road 
उत्तराखंड

बारिश के कारण लामबगड़ में पुराने स्लाइड जोन से आगे मलबा आने से सड़क ध्वस्त

Raftaar Desk - P2

जोशीमठ, 20 मई (हि.स.)। दो दिन से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश का कहर अब दिखने लगा है। बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ पुराने स्लाइडिंग जोन से आगे बहने वाले नाले के ऊपर से अचानक मलबा व बोल्डर आने से पूरा मार्ग ध्वस्त हो गया है। इस दौरान वहां से गुजर रहा एक ट्रक भी मलबे में फंस गया। गनीतम रही कि चालक/परिचाक किसी तरह ट्रक छोड़ कर भाग चुके थे। बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के दो दिन बाद ही बदरीनाथ मार्ग पूरी तरह से अवरूद्ध हो गया है। लामबगड़ में स्लाइडिंग जोन व उक्त नाले पर सड़क निर्माण का जिम्मा एनएच पीडब्ल्यूडी के पास है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 की भीषण आपदा के बाद निरंन्तर कार्य करते हुए एनएच पीडब्ल्यूडी लामबगड़ स्लाइड जोन का स्थाई ट्रीटमेन्ट कर सका और स्लाइडिंग जोन से आगे इस नाले तक के कार्य को पूरा करने की जिम्मेदारी भी एनएच को ही दी गई थी। लेकिन एनएच भी इस स्थान पर स्थाई कार्य नहीं कर सका था। वाहनों की आवाजाही के लिए इस स्थान पर ह्यूम पाइप डालकर सड़क को अस्थाई रूप से तैयार किया गया था, जो इस बारिश में ध्वस्त हो गया है। बारिश के कारण न केवल लामबगड़ नाले में बल्कि बदरीनाथ मार्ग पर ही हनुमान चट्टी के पास भी मलबा आने से मार्ग अवरुद्ध हुआ है। एसडीएम कुमकुम जोशी के अनुसार लामबगड़ नाले में मलबा आने के बाद अवरुद्ध हुई सड़क को जल्द से जल्द खोलने के लिए एनएच व बीआरओ को कहा गया है। बारिश कम होते ही ट्रक को निकालने का काम भी किया जाएगा। बीआरओ के अनुसार हनुमान चट्टी से बदरीनाथ तक तीन से चार स्थानों पर मलबा आने से मार्ग अवरूद्ध हुआ है। बारिश थमने के बाद तुरन्त मार्ग खोलने का कार्य शुरू किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश कपरूवाण