due-to-lack-of-road-six-kilometers-transported-home-on-the-shoulder
due-to-lack-of-road-six-kilometers-transported-home-on-the-shoulder 
उत्तराखंड

सड़क के अभाव में छह किलोमीटर कंधे पर लाद कर पहुंचाया घर

Raftaar Desk - P2

गोपेश्वर, 17 फरवरी (हि.स.)। गैरसैंण के सेरा-तेवाखर्क में सड़क सुविधा न होने से ग्रामीणों को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। यहां बुधवार को दिल्ली से उपचार कर लौटे सेरा-तेवाखर्क निवासी हयात सिंह को सड़क न होने के चलते ग्रामीणों ने छह किलोमीटर कंधों में ढोकर गांव पहुंचाया। स्थानीय निवासी हुकुम सिंह ने बताया कि गांव के हयात सिंह एक माह पूर्व बीमार होने के बाद से दिल्ली के आरआर हास्पिटल में अपना इलाज करवा रहे थे। उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी। परिजन उन्हें अगांव लाए। यहां पैदल दूरी अधिक होने चलते ग्रामीणों ने कंधों में ढोकर हयात सिंह को गांव पहुंचाया। स्थानीय निवासी नरेंद्र सिंह, भरत सिंह, रोहित सिंह, बिशन सिंह, हरेंद्र सिंह, दलपी सिंह, कलम सिंह कठैत और रणजीत सिंह का कहना है कि गांव में सड़क सुविधा न होने और प्रशासन की अनदेखी से बीमारी के वक्त मरीज को हर बार कंधों में ढोकर चिकित्सालय पहुंचाना सेरा-तेवाखर्क के युवाओं की नियति बन गई है। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद-hindusthansamachar.in