Dry run will again be done to overcome the drawbacks of dry run
Dry run will again be done to overcome the drawbacks of dry run 
उत्तराखंड

ड्राई रन की कमियों को दूर करने के लिए फिर होगा ड्राई रन

Raftaar Desk - P2

- जिलाधिकारी पौड़ी ने की पत्रकारों से वार्ता पौड़ी, 11 जनवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि मंगलवार को कोविड वैक्सिनेशन के लिए एक बार फिर ड्राई रन किया जाएगा। इस दौरान पूर्व में हुए ड्राई रन की कमियों को दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेसन दो चरणों में होगा। प्रथम चरण में फ्रंट लाइन वारियर्स तथा दूसरे चरण में वरिष्ठ नागरिकों को वैक्सीन दी जाएगी। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल यहां सोमवार को पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 08 जनवरी को 11 वैक्सीनेशन स्वास्थ्य केन्द्रों पर ड्राइ रन किया गया। इस दौरान कुछ कमियां पायी गई थीं, उन कमियों को दूर करने के लिए मंगलवार को जनपद के 25 वैक्सीनेशन स्वस्थ्य केंद्रों पर ड्राइ रन का अभ्यास किया जा रहा है। 25 केंद्रों में से 24 सरकारी अस्पताल हैं, जबकि एक अस्पताल हंस फाउडेंशन सतपुली को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि इनमें से तीन केंद्र, जिला अस्पताल पौड़ी, बेस अस्पताल कोटद्वार एवं संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर ऐसे होंगे जहां कि गतिविधि वेब कास्टिंग द्वारा भी दिखाई जाएगी। ड्राई रन को सफल बनाने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं। वैक्सीनेशन की तैयारियों के लिए कार्मिकों को प्रशिक्षण भी दिया गया है। जिलाधिकारी सिंह ने कहा कि कोविड वैक्सीन को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों से जागरूक रहने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने आम जनमानस को अफवाहों एवं वैक्सीनेशन की भ्रांतियों से दूर रहने को कहा। कोरोना के खिलाफ जंग में फ्रंटलाइन पर कार्य करने वालों को प्रथम चरण में वैक्सीन दी जायेगी। इसके बाद द्वितीय चरण में 50 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीनेशन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जनपद में करीब 1 लाख 96 हजार से अधिक 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिक हैं, जिनकी वोटर लिस्ट के हिसाब से भी सत्यापन कर सूची बनाने का कार्य निर्वाचन की तर्ज पर तैनात आगनबाड़ी कार्यकत्रि, अध्यापक एवं कार्मिक द्वारा युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। पत्रकार वार्ता के दौरान सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा, एसीएमओ डाॅ. जीएस तालियान आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार /-hindusthansamachar.in