drinking-water-scarcity-started-in-gopeshwar
drinking-water-scarcity-started-in-gopeshwar 
उत्तराखंड

गोपेश्वर में पेयजल किल्लत शुरू

Raftaar Desk - P2

गोपेश्वर, 31 मार्च (हि.स.)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर नगर के मोहल्लों में गर्मी की दस्तक के साथ ही पेयजल की आपूर्ति लड़खड़ा गई है। दो दिन से उपभोक्ता परेशान हैं। गोपेश्वर नगर में अमृत गंगा पेयजल योजना के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति होती है। इस वर्ष शीतकाल में कम बर्फबारी होने और गर्मी बढ़ने के साथ मुख्य स्रोत पर जलस्तर घटने से यह नौबत आई है। स्थानीय निवासी सुरेश डिमरी, रणजीत सिंह और रामेश्वरी देवी का कहना है कि पेयजल आपूर्ति बाधित होने से दिनचर्या बिगड़ रही है। दूरदराज से पानी ढोना पड़ रहा है। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार का कहना है कि पेयजल लाइन के मुख्य स्रोत का जलस्तर घट गया है। इसे देखते हुए स्रोत पर बिखरे पानी को एकत्र कर सप्लाई सुचारु करने का प्रयास किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद