dhasman-reached-the-picket-site-in-support-of-subaltern-employees
dhasman-reached-the-picket-site-in-support-of-subaltern-employees 
उत्तराखंड

उपनल कर्मचारियों के समर्थन में धरना स्थल पहुंचे धस्माना

Raftaar Desk - P2

देहरादून, 08 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने उपनल कर्मचारियों के आंदोलन के 46वें दिन गुरुवार को धरना स्थल पर समर्थन में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की हठधर्मिता के कारण कर्मचारियों का भविष्य संकट में है। धस्माना ने कहा कि राज्य सरकार की हठधर्मिता की वजह से अधिकारियों द्वारा सरकार को गुमराह करने की वजह से उपनल कर्मचारियों का मुद्दा उलझ गया है। नहीं तो अब तक मामला सुलझ जाता। उन्होंने कहा कि नवंबर 2018 के उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ जो एसएलपी राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में डाली है, उसको सरकार को वापस ले कर कर्मचारियों से बातचीत कर उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह अफसोसनाक बात है कि 46 दिन बाद भी शासन में बैठे अधिकारी कर्मचारियों के संबंध में नकारात्मक बात कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश