भगवान शिव के जयकारों से गूंजी धर्मनगरी, शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़
भगवान शिव के जयकारों से गूंजी धर्मनगरी, शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़ 
उत्तराखंड

भगवान शिव के जयकारों से गूंजी धर्मनगरी, शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार,13 जुलाई (हि.स.)। सावन का आज दूसरा सोमवार है। सभी शिवालय भगवान शिव शंकर के जयकारों से गूंज रहे हैं। शिव शंकर की ससुराल दक्षेश्वर महादेव मंदिर में भी भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मंदिर में श्रद्धालुओं ने शारीरिक दूरी का पालन किया गया। इसके अतिरिक्त तीर्थनगरी के अन्य शिवालयों में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। श्रावण मास को भगवान शिव का प्रिय मास कहा जाता है। इसमें भी सोमवार को दिन भगवान शिव को विशेष प्रिय है। मान्यता है कि सावन माह में भगवान शिव अपने ससुराल कनखल स्थित दक्ष प्रजापति में निवास करते हैं। इस कारण श्री दक्षेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ रहती है। मंदिर में भीड़ को देखते हुए पुलिस-प्रशासन और मंदिर प्रबंधन की ओर से भक्तों की सुविधा और सुरक्षा के इंतजाम किए गये। कोरोना प्रकोप के चलते श्रद्धालुओं को मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश नहीं करने दिया गया था। तीर्थनगरी में दरिद्रभंजन महादेव, तिलभाण्डेश्वर महादेव, दुःखभंजन महादेव, विल्वकेश्वर महादेव, नीलेश्वर, गौरीशंकर महादेव समेत तमाम शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। जिन्होंने अपने आराध्य शिव का जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in