dharmadhvaja-of-the-call-box-collided-with-the-line-of-11-thousand-three-were-admitted-to-a-hospital
dharmadhvaja-of-the-call-box-collided-with-the-line-of-11-thousand-three-were-admitted-to-a-hospital 
उत्तराखंड

आह्वान अखाड़े की धर्मध्वजा 11 हजार की लाइन से टकराई, तीन को लगा करंट एक अस्पताल में भर्ती

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार,11 मार्च (हि.स.)। कुम्भ के प्रथम शाही स्नान पर गुरुवार को निकाली गयी पेशवाई के दौरान आह्वान अखाड़े की धर्मध्वजा ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार से टकरा जाने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इसमें तीन लोगों को करंट लग गया जिसमें से एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक आज मायादेवी प्रांगण से हरकी पैड़ी के लिए जूना अखाड़े की पेशवाई निकली। इसमें जूना का सहयोगी आह्वान अखाड़ा भी शामिल था। शाही स्नान को जाते समय आह्वान अखाड़े की धर्मध्वजा बिजली की 11हजार की लाइन से टकरा गई जिसमें धर्मध्वजा लेकर चल रहे तीन लोगों को करंट लगा और धर्म ध्वजा जमीन पर आ गिरी। इसके बाद अखाडे़ से जुड़े संतों ने उसे उठाया। साथ ही करंट लगे तीनों व्यक्तियों में से एक को अस्पताल ले जाया गया। गनीमत यह रही कि करंट लगने से कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत