devotees-join-jagran-on-the-35th-nirvana-festival-of-lord-giri-maharaj
devotees-join-jagran-on-the-35th-nirvana-festival-of-lord-giri-maharaj 
उत्तराखंड

भगवान गिरी महाराज के 35वें निर्वाण उत्सव पर हुए जागरण में झूमे श्रद्धालु

Raftaar Desk - P2

जहां माता का जागरण होता है, वहां कोई भी बुरी शक्ति नहीं आती : बाबा भूपेंद्र गिरी ऋषिकेश, 08 अप्रैल (हि.स.)। ब्रह्मलीन भगवान गिरी महाराज का 35वां निर्वाण उत्सव के अवसर पर माता जागरण का आयोजन किया गया। जागरण में माता के भजनों पर लोग झूम उठे। इस मौके पर मायाकुंड स्थित भगवान गिरी आश्रम के संचालक महंत बाबा भूपेंद्र गिरी ने कहा कि माता का जागरण करने से आसपास का माहौल जहां भक्ति मय होता है, वहीं उस क्षेत्र में किसी भी प्रकार अदृश्य बुरी शक्ति प्रवेश नहीं करती है। क्योंकि वहां लगातार माता की ज्योति जलती है। जागरण मंडली के भजनों पर लोग झूम उठे। इस दौरान गुजरात से आए आचार्य राजाभाऊ शास्त्री नेेे संस्कृत में की गई माता की स्तुति की भी लोगोंं ने काफी सराहना की। इस अवसर पर अग्नि अखाड़ा के सचिव स्वामी संपूर्णानंद सरस्वती महाराज, महंत लोकेश दास, जतिन विरमानी, गुरुप्रीत सोनू, महनोहर लाल, जगनमोहन विरमानी, गोपाल सहित काफी संख्या में संत उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ विक्रम